रसोई की एक गलती करती है बीमारियों को आमंत्रित
आज के भागदौड़ में हमारे पास समय की कमी होने से बहुत सारे काम एक साथ करने पड़ते हैं या फिर दूसरों से करवाने पड़ते हैं | जिससे घर में सफाई रखना थोडा मुस्किल हो जाता है | जिसमे रसोई तथा बाथरूम सबसे मुख्य भाग है | किचन और बाथरूम हमेशा साफ रखना चाहिए क्योंकि यहीं से सारे घर में पॉजिटिव या नेगेटिव ऊर्जा प्रवाहित होती है | आज हम बात करेंगे रसोई की, रात को रसोई साफ करने के बाद रसोई में एक बाल्टी पानी भरकर रख दें जिससे घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहेगी | किचन का बिखरा हुआ सामान व्यवस्थित रखें इससे कर्ज से जल्दी मुक्ति मिलेगी | ऐसी ही कुछ छोटी-छोटी बातें होती हैं जिन्हें हम अक्सर नजर अंदाज कर देते हैं और हम परेशान होने लगते हैं और किस्मत को कोसते रहते हैं जबकि परेशानी की वजह हम खुद होते हैं | वास्तु और ज्योतिषी से जुड़ी ऐसी कई छोटी-छोटी बातें जिन्हें हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपना लेते हैं तो घर में सुख शांति और माता लक्ष्मी की कृपा होने लगती है | यदि घर की रसोई व्यवस्थित नहीं हो तो पूरा घर अव्यवस्थित हो जाता है | आज हम बात करेंगे रसोई में कभी भी रात में झूठे बर्तन नहीं छोड़नी चाहिए उन्हें साफ करके ही सोना चाहिए | रसोई में जूठे बर्तन रखने से घर की महिलाओं में बीमारियां आने लगती हैं | यदि रात में बर्तन धुलने का समय ना हो तो सिर्फ पानी से धूल के भी रखा जा सकता है और यदि इतना भी समय ना हो तो बर्तन में से पानी निकाल कर रखा जा सकता है |